UP Weather. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी में लगातार मौत का सिलसिला जारी है. भारी तापमान के बीच मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शनिवार को सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज बदलता रहा. सुबह के वक्त बादल छाए रहे और ठंडी हवा चली. 10 बजे के बाद मौसम साफ हुआ तेज धूप निकली.
इसके बाद दिन में तेज गर्मी का दौर चला. शाम होते-होते फिर से बादलों ने दस्तक दी. मौसम का यह मिजाज फिलहाल अगले कुछ दिनों तक जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में तूफान बिपरजोय का असर अगले 24-72 घंटे में शुरू होने के आसार हैं. आज से कुछ हिस्सों में बौछारों की दस्तक हो सकती है. कल से बारिश की तीव्रता आ सकती है.
इसे भी पढ़ें – मॉनसून में इलेक्ट्रिक बाइक का कैसे रखें ख्याल? ये टिप्स काम आएंगे हर बार
छुटपुट से मध्यम बारिश का यह दौर 25-26 जून तक जारी रह सकती है. अगले हफ्ते पूरे वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है. बता दें कि शनिवार को मेरठ में दिन का तापमान 38.6 और रात का 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से तीन-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि शुक्रवार के सापेक्ष दिन के तापमान में गिरावट हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक