UP Weather. उत्तर प्रदेश में मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर लखनऊ और आसपास बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में मानसूनी टर्फ लाइन यानी मुख्य धारा भी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक रही है. हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से जो चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बन रही है, उसको मानसूनी हवाओं से मजबूती मिलेगी. ऐसे में कुछ एक स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह स्थिति दो दिन तक बनी रहेगी. वहीं, पूर्वोत्तर के जिलों में 23 सितम्बर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – UP Weather : अगले तीन दिनों तक प्रदेश में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि बुधवार को दिन में बादलों की आवाजाही रही, लेकिन आमतौर पर धूप निकली रही. साथ ही हवा में नमी बढ़ने से उमस ने भी लोगों को बेहाल किया. दिन में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक