UP Weather Update. उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक पश्चिम से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है. साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी एव आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है. साथ ही मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी 27 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें – बारिश के मौसम में पालतू और दुधारू पशुओं में होने वाले रोग से ऐसे करें बचाओ

गुरुवार को कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व  वज्रपात होने की संभावना है. जालौन एवं आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक