UP Weather Rain updates : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा था। यूपी के मौसम अब तल्खी दिखाई दे रही है। तेज हवाओं के बाद तीखी धूप का कहर कई जिलों में देखने को मिल रह है। इसी बीच एक बार फिर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 11 मई तक यूपी के कई हिस्सो में घने बादल छाए रहेंगे।

जौनपुर से प्रयागराज तक बारिश

आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर,ललितपुर, चंदौली, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, जालौन, संत रवि दास नगर,सोनभद्र, मऊ, बांदा,बांदा, चित्रकूट,झांसी, कौशाम्बी, हमीरपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, देवरिया, फतेहपुर, महोबा और प्रयागराज जिले के आस-पास के इलाके में गरज चमक के साथ बारिश (UP Weather Rain updates) हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

READ MORE : मौत ने बरपाया कहरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, दोनों की उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा…

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23.3 और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा आगरा का न्यूनतम तापमान 25.1और अधिकतम तापमान 35.8, कानपुर का न्यूनतम तापमान 25.0 और अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मेरठ का अधिकतम तापमान 34.6 और वाराणसी का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।