UP Weather Today: यूपी के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। दीवाली पर भारी आतिशबाजी की वजह से गाजियाबाद और नोएडा सहित कई जिलों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से हवाओं में जहर घुल गया है। जिसके चलते AQI का स्तर बढ़ गया है। नतीजन कई जिलों में सुबह के वक्त धुंध भी दिखाई दे रही है।
सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं
मौसम जानकारों कि माने तो आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी (UP Weather Today) दोनों ही संभाग के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं। पूरे दिन इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। कल यानि 23 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि 24 अक्टूबर से यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
READ MORE: ‘अखिलेश को सनातन धर्म से नफरत…’, ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम में गरजे CM योगी, कहा – राजनीतिक इस्लाम ने सबसे ज्यादा सनातन आस्था पर कुठाराघात किया
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध दिखाई देगी। दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा। नोएडा में आज भी मौसम सामान्य ही रहेगा। हालांकि एयर क़्वालिटी इंडेक्स बढ़ने के कारण सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों को समस्या हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें