UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगभग थम सा गया है. बारिश नहीं होने की वजह से फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग की मानें आगामी 2-3 दिनों तक स्थिति ऐसे ही रहने की संभावना है. प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ होगा. वहीं बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सारी प्रॉपर्टी नाम कर वरना मर जाना..! पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर मनीष ने पी लिया कीटनाशक, मौत से पहले वीडियो बनाकर कही थी ये बात
मौसम विभाग के मानें तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. 23 और 24 सितंबर को भी यही स्थिति रहेगी. बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत वेब सीरीज की तरह रायबरेली के इस गांव में विधायक और ग्राम प्रधान में ठनी, MLA पर गंभीर आरोप, प्रधान ने बताया जान का खतरा, सुनाई उत्पीड़न की कहानी
विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के चलते 25 सितंबर से पूर्वांचल में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसी तरह 26 सितंबर को मध्य यूपी और बुंदेलखंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, ये मानसून का अंत माना जा रहा है. अब प्रदेश में छिट-पुट बारिश होने के ही आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें