UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है। प्रदेश में ठंड के साथ घने कोहरे का कहर भी देखने को मिलेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम जानकारों के मुताबिक आज प्रदेश के कई जिलों में जीरो जीरो विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाया रहेगा। साथ ही आगामी तीन दिनों के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि दो दिन तक अधिकतम तापमान में कोई कमी नहीं आएगी।

इन जिलो में कोहरे का कहर

अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में घने कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में संतकबीरनगर, महराजगंज,कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, गोंडा, देवरिया, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बलरामपुर,लखीमपुर, श्रावस्ती और सीतापुर के आस-पास के इलाके (UP Weather Today) शामिल है। जबकि पश्चिमी यूपी में हल्क कोहरा नजर आ सकता है।

READ MORE: योगी सरकार की सख्ती का असर, दनकौर में 500 करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त

बीएचयू के मौसम के मुताबिक 13 दिसम्बर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। जिसके चलते पछुआ हवाओं का कहर यूपी में फिर देखने को मिलेगा। फिर गलन और शीतलहर शुरू होगी। आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम (UP Weather Today) 25 सेल्सियस होगा। 20 दिसंबर के बाद यूपी के ज्यादातर जिलो में शीतलहर और घने कोहरे का कहर देखने को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें