UP WEATHER TODAY : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है।राज्य में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। 5 और 6 जुलाई को लोगों को खराब मौसम के साथ-साथ भारी बारिश और बिजली गिरने से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश (UP WEATHER TODAY) हो सकती है। आज सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, सोनभद्र, बांदा, महाराजगंज, कौशांबी, मिर्जापुर और संगम नगरी प्रयागराज में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं लखनऊ, संत रविदास नगर, कानपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर, रायबरेली, आजमगढ़ और गाजीपुर जिले में भी बादल बरस सकते हैं।

READ MORE : मातम में बदली शादी की खुशियां : बारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (UP WEATHER TODAY) कि माने तो यूपी में आगामी 9 जुलाई तक रुक-रुक कर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसके चलते प्रदेश के निचले इलाकों में जलभराव और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।