UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। राज्य में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप से होने वाली उमस लोगों को परेशान कर रही है। रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

9 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने की (UP Weather Today) संभावना है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद सहारनपुर, मैनपुरी, शामली और मुजफ्फरनगर में भारी बारिश होने की संभावना है।

READ MORE: रफ्तार की भेंट चढ़ी 3 जिंदगीः 3 बाइक सवारों को कार ने रौंदा, मां-बाप और बेटे की मौत, हादसा देख कांप उठे लोग

इसके अलावा बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड और बांदा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। मौमस वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 और 11 अगस्त को भी दोनों हिस्सों में कई जगहों पर (UP Weather Today) बारिश होने की संभावना है। हालांकि 11 अगस्त को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।