UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का खेल जारी है। प्रदेश के कई शहरों में बीते 24 घंटे से न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। जबकि कई जगहों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम जानकारों कि माने तो आगामी 48 घंटों में फिर प्रदेश में तेज पछुआ हवाएं चलेंगी। जिसके चलते रात और दिन के समय ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का कहर देखने को मिलेगा।

घना कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम जानकारों के मुताबिक आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सुबह और देर रात हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ (UP Weather Today) सकता है। साथ ही यूपी के तराई क्षेत्रों में 200 से 500 मीटर के दृश्यता वाला घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। बताते चलें कि बीते 24 घंटे में बहराइच और कुशीनगर में 50 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहा।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

आईएमडी ने बताया कि आज जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, कौशाम्बी, सीतापुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, पीलीभीत, मथुरा, रामपुर, आगरा, बरेली, कानपुर, शामली,इटावा, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, बहराइच, सहारनपुर, झांसी, फिरोजाबाद, ललितपुर, उन्नाव, (UP Weather Today) सुल्तानपुर, अयोध्या, मुरादाबाद, अमेठी और रायबरेली जिले के आस-पास के इलाके में सुबह सवेरे कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा नजर छाया रहेगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें