UP Weather Today: राज्य में तेजी से बदले मौसम ने कड़ाके की ठंड ला दी है। बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे, और शनिवार की सुबह भी कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। IMD के अनुसार, यह सिलसिला अगले एक-दो दिनों तक जारी रहेगा।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 31 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम में आए बदलाव के बाद बर्फीली हवाओं ने ठंड को और तेज कर दिया। गुरुवार रात से घना कोहरा छाया रहा, जिसका असर शुक्रवार सुबह तक दिखा। दिन भर बादल छाए रहने से हल्की धूप निकली, लेकिन गलन और ठंड बरकरार रही। शनिवार को भी सुबह घने कोहरे और ठंडी हवाओं से शुरुआत हुई। दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन तपिश न होने से असर कम रहेगा। शाम ढलते ही सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा, और रात में फिर घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता शून्य हो सकती है।
READ MORE: लखनऊ में प्रवेश करते ही गूंजेगी ‘धर्म’, ‘शौर्य’ और ‘कृष्ण’ की कहानियां, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान दर्शाने वाले 7 भव्य द्वार का होगा निर्माण
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता से ठंड जारी रहेगी। अगले एक-दो दिनों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभव है। मेरठ, बरेली, वाराणसी समेत कई जिलों में घना कोहरा, तेज हवाएं, सामान्य से कम तापमान और हल्की बारिश की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


