UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम चुका है. बारिश नहीं होने की वजह से फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग की मानें आगामी 2-3 दिनों तक स्थिति ऐसे ही रहने की संभावना है. प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ होगा. वहीं बारिश होनो की भी कोई संभावना नहीं है.
विभाग के मुताबिक 22 सितंबर को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. 23 और 24 सितंबर को भी यही स्थिति रहेगी. बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के चलते 25 सितंबर से पूर्वांचल में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसी तरह 26 सितंबर को मध्य यूपी और बुंदेलखंड में ऐसे मौसम होने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें