UP WEATHER TODAY: उत्तर प्रदेश में मौसम अब सुहाना हो गया है। रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। आज यानि सोमवार को प्रदेश के 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलो में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को बेवजह घर से ना निकलने की चेतावनी दी गई है।
जमकर बरसेंगे बादल
मौसम जानकारों के मुताबिक आज शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौरी में जमकर बादल बरस सकते हैं। जबकि अमरोहा, रामपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में आंधी-बिजली के साथ बारिश के आसार जताए गए है।
READ MORE : भोले भक्त हुए हादसे का शिकार: कार सवार कांवड़ियों ने 3 कांवड़ियों को रौंदा, खूनी मंजर देख चीख पड़े कांवड़िए
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण आगामी 25 जुलाई से प्रदेश में जमकर बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक