UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन फिर भी कई हिस्सों में अब भी छिटपुट बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो 5 और 6 अक्टूबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पश्चिमी हिस्सों में ज्यादा बारिश हो सकती है.

विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश के मौसम में अगले कुछ दिनों में अहम बदलाव देखने को मिलेगा. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. वहीं 6 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 5 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

वहीं अगले 12 घंटे में यह सिस्टम कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा और उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव ना के बराबर रह जाएगा. हालांकि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा. 5 अक्टूबर से बारिश का दौर तेज होगा और 6 अक्टूबर को कई जगहों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. इसके बाद 7 अक्टूबर से इसका असर कम हो सकता है. 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने के आसार हैं.