प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश, तो कभी तेज हवाएं. मौसम विभाग के अनुसार 19 मई को प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. तो वहीं बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है.

Bihar Weather News : बिहार में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 20, 21 और 22 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं- कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विभाग के मुताबिक सोमवार को गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संतकबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बादल गरजने और बिजली चमक सकती है.

इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में तेज हवाएं चल सकती हैं.