UP WEATHER TODAY. उत्तरप्रदेश में इन दिनों लोग मौसम की दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा हैं. वहीं कुछ जगहों पर हो रही छिटपुट बारिश इस उमस को और भी ज्यादा बढ़ा रही है. प्रदेश के कुछ जगहों पर में बौछारें पड़ रही हैं. छिटपुट बारिश की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है. साथ ही कहीं पर भी भारी बारिश को लेकर किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बरेली में गरजा बुलडोजर: तौकीर रजा के सहयोगियों का अवैध निर्माण ध्वस्त, दामाद गिरफ्तार और रिसॉर्ट भी सील

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. विभाग की मानें तो 1 अक्टूबर से पूर्वी यूपी में बारिश एक बड़े एरिया को कवर कर सकती है. हालांकि, इस दौरान भी हल्की बारिश ही होगी. वहीं. 2 अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- 34 महीने बाद टूटी बेड़िया! सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी जेल से हो रहे रिहा, बेटों के साथ लेने पहुंची पत्नी

मौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह से अभी दक्षिणी यूपी में हल्की बारिश हो रही है, उसी तरह पूर्वी यूपी में भी ऐसे ही छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वांचल और मध्यांचल के ज्यादातर जगहों पर रुक रुककर बारिश होगी. प्रदेश में इस समय धूप और उमस का सिलसिला जारी है, जो अगले तीन दिनों तक रह सकता है.