UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. दिन में बारिश तो वहीं रात में गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. इसी के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के अनुसार 3 से 7 अक्टूबर तक पूर्वी यूपी के कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार को वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर समेत कुल 24 अन्य जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 57 से ज्यादा जनपदों में गरज चमक के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है. दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी पर बना गहन अवदाब तेजी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से 2 से 5 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 4 अक्टूबर को कुछ जनपदों में अति भारी बारिश के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें