UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ‘कोल्ड डे’ और कोहरे के डबल अटैक से आम जनजीवन बेहाल है. प्रदेश के ज्यादातर शहर अब भी कोहरे की चपेट में हैं. वहीं कहीं-कहीं पर विजिबिलिटी भी कमजोर है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं. हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिन में आसमान साफ होगा और धूप निकलने से अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. सोमवार को इस कारण गलन से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, हालांकि दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
सोमवार को कानपुर, उन्नाव, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा तक कोहरे का असर देखने को मिला. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन में धूप निकलने का अनुमान जताया है. इससे लोगों को शीतलहर जैसी स्थिति से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण कुछ स्थानों पर बादलों के प्रभाव का भी पड़ सकता है. वहीं प्रदेश में बारिश जैसी स्थिति बनती अभी नहीं दिख रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


