UP WEATHER TODAY. बारिश की वजह से प्रदेश का मौसम बदल गया है. तापमान में गिरावट के साथ-साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मानसून की विदाई के बाद भी कुछ जगहों पर पोस्ट मानसून बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के 7 अक्टूबर को प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. इस अवधि में पूर्वी यूपी के मुकाबले पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ इलाकों में व्रजपात का अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘कुछ लोगों के हाथ में जाकर तो जूता भी…’, अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में
जानिए कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 40 जिलों में बारिश होने के आसार हैं, जिनमें उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर शामिल है.
इसे भी पढ़ें- कहां गईं दलितों की मसीहा? दलित युवक की हत्या को लेकर मायावती की चुप्पी पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर फूटा समाज का गुस्सा
इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं औऱ आसपास के इलाके में बारिश होने की आशंका है. साथ ही वज्रपात होने के आसार हैं. ऐसे में लोगों को एतिहातन घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें