लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम सुहाना हो गया है. झुलसाने वाली गर्मी और तेज धूप से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. इसके अलावा बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- बैकफुट पर नेता जी! बाबा साहेब के साथ वाली तस्वीर पर अखिलेश यादव ने मानी गलती, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?
बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 6 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- ‘खूनी भट्ठे’ में मौत का खौफनाक मंजरः ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से दबे कई मजदूर, 2 की गई जान, CM योगी ने…
किन-किन जिलों में होगी बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें