लखनऊ. UP Weather Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने हीट वेव का कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. गर्मी और लू के कारण लगातार लोगों की जानें जा रही हैं. हालांकि मौसम विभाग ने 18 जून से पूर्व यूपी में लोगों को गर्मी राहत मिलने की उम्मीद जताई है. जबकि 19 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ-साथ आंधी के चलने की संभावना है. साथ ही बौछारें भी पड़ सकती हैं.

Ayodhya Ramlala Live Darshan: श्री रामलला सरकार का हुआ भव्य श्रृंगार, घर बैठे करें दिव्य दर्शन

दरअसल, आगामी 3-4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. बिहार में आगे बढ़ने के बाद ही मानसून के उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट होगी.

अयोध्या में हार पर जवाब नहीं दे सके चंपत राय, घर-दुकान तोड़ने के सवाल पर कहा- ‘यह प्रशासन का मामला’

20 जून से बारिश होने के आसार

हालांकि मौसम विभाग ने 20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार बन रहे हैं. 17 जून को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

19 जून से मिल सकती है गर्मी से राहत

आईएमडी के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जारी लू से प्रचंड लू की परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. हालांकि 19 जून से इसकी तीव्रता एवं क्षेत्रीय वितरण में क्रमिक तौर पर कुछ कमी आने की सम्भावना है.

इन जिलों में लू का अलर्ट

सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहारत और रायबरेली में लू का अलर्ट जारी किया है. गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंजा, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में हीट वेव चलने के आसार हैं.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m