उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बीते कुच दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बौछारें पड़ीं. तो वहीं कई जगहों पर आंधी और तेज हवाएं भी चली. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया था. वहीं आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो 50 से लेकर 70 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. यूपी के जिलों का तापमान 38 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल में आज बादल बरस सकते हैं. तो वहीं आगामी पांच दिनों में मथुरा, आगरा, इटावा, एटा, मैनपुरी, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, जालौन में हीट वेव चलने की संभावना है.