लखनऊ। मानसून की विदाई से पहले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। यूपी में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से धूप और बढ़ते तापमान से हो रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान से प्रदेशवासियों को थड़ी राहत मिली है।
चिलचिलाती गर्मी से परेशान
मानसून की विदाई से पहले ही यूपी में मानसून पर ब्रेक लग गया था। जिसके कारण प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी लोगों को फिर सताने लगी थी। राजधानी लखनऊ, संभल,सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज के साथ कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है।
इसी बीच मौसम में आए अचानक बदलाव से लोगों के बीमार होने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। जुखाम, बुखार, पेट दर्द और माइग्रेन के अस्पताल में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी में सोमवार को 6 से 7 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
फिर होगा मौसम सुहाना
यूपी में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इसके बाद सोमवार को मध्यप्रदेश से सटे हुए जिलों समेत बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी आदि इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से अगले तीन से चार दिन प्रदेश में दोबारा मौसम सुहाना रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 23 सितंबर से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।वहीं सोमवार को ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और जौनपुर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक