UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना हो गया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। अगस्त महीने के शुरूआत के साथ ही एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम जानकारों के मुताबिक तीन अगस्त से पांच अगस्त के बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आज भी कुछ जगहों में हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम जानकारों कि माने तो आज राज्य के पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। बस्ती, वाराणसी, अयोध्या और सुल्तानपुर में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार है। हालांकि इन दिनों यूपी के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं (UP Weather Update) जारी की गई है। जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलते नहीं दिख रही है।

READ MORE :Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 31 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

4-5 अगस्त को भारी बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक आगामी 1 और 2 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तीन अगस्त के बाद यूपी के हालात फिर से बदल सकते है। मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत (UP Weather Update) दिए है कि 3 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। फिर चार और पांच अगस्त प्रदेशभर में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक