UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में आज बौछारें पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना है। आज जालौन, हमीरपुर, आगरा झांसी, बांदा, मैनपुरी, ललितपुर, फिरोजाबाद जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। (UP Weather Update) जबकि महोबा, भदोही, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज और सोनभद्र जिले में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

READ MORE: ‘भाजपा को सपा ने 24 में कमजोर किया, 27 में सत्ता से करेगी बाहर’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?

मौसम जानकारों कि माने तो भारी बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने (UP Weather Update) को मिल सकती है। आज प्रदेश के उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। साथ ही गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, शामली के साथ आस पास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।