UP WEATHER UPDATE. देशभर में मानसून की विदाई होने लगी है. हालांकि इस बीच कई प्रदेशों में अब भी हल्की बारिश का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से गर्मी और उमस बढ़ने लगी है. वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो 25 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रह सकता है. वहीं रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इधर पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. जबकि पूर्वी यूपी के गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं. 24 और 25 सितंबर को भी यही स्थिति हो सकती है.
इसे भी पढे़ं : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
बता दें कि लखनऊ, मेरठ, आगरा, कानपुर और आसपास के जिलों में दिन चढ़ते ही धूप और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं. प्रदेश में कहीं पर भी मानसून सक्रिय नहीं है. ऐसे में लोगों को अगले चार से पांच दिन तक तेज धूप, गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा. 25 सितंबर के बाद ही हल्की बारिश से आंशिक राहत मिलने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें