
UP WEATHER UPDATE, लखनऊ. प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश का तापमान धीरे-धीरे उछाल मार रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हॉट डे का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. गुरुवार को प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर की हवा चल सकती है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में अगले महीने की शुरुआत में मौसम शुष्क बना रहेगा. 29 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि 30 मार्च को तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है. इसी तरह 31 मार्च को भी प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 1 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्से में मौसम साफ रह सकता है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
प्रयागराज और कानपुर ग्रामीण में अधिकतम तापमान
तापमान की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज और कानपुर ग्रामीण में था. यहां पर 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह वाराणसी बीएचयू में 40.6 डिग्री, सुल्तानपुर में 40.3 डिग्री, फुरसतगंज में 40.2 डिग्री, हमीरपुर में 41.2 डिग्री, आगरा में 39.1 डिग्री, लखनऊ में 39.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें