लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों की राहत की बारिश के बाद अब उमस और गर्मी ने एक बार फिर से लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तक इसी तरह के मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून टर्फ की सामान्य स्थिति से दक्षिण में होने के कारण प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में आंशिक कमी आई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मकबरा आलिया में दहकते अंगारों पर मातम: सभी धर्मों के लोग हुए शामिल, शहीदों की याद में की दुआ

हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, जो अगले 24 घंटों में प्रदेश को प्रभावित कर सकता है। इस नए मौसम सिस्टम के प्रभाव से 18 अगस्त से प्रदेश में बारिश के क्षेत्रीय वितरण और तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।

इस परिवर्तन से एक बार फिर राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल प्रदेशवासियों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

‘सिर कटी लाश’ का बड़ा खुलासा, हत्या की वजह जान रह जाएंगे हैरान

इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की हो सकती है। आगरा, मथुरा, झांसी, महोबा, बुंदेलखंड, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी सहित आस पास के जिलों में तेज बारिशका अलर्ट है। साथ ही पूर्वी यूपी के वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ के आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।