UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ‘कोल्ड डे’ और कोहरे के डबल अटैक से आम जनजीवन बेहाल होगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है। आज प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरे की सफेद चादर देखने को मिलेगी। वहीं कहीं-कहीं जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा भी छाया रहेगा। 18 जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ही हालात होंगे।
प्रदेश में कोहरे का कहर
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के साथ कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। कल भी प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। वहीं 22 जनवरी को कुछ पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले दो दिनों में यूपी में कई जिलों में (UP Weather Alert) अधिकतम तापमान में तेजी से बदलाव होगा। जिसके कारण ठंड बढ़ेगी।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग के मुताबिक आज पीलीभीत, आगरा, लखीमपुर खीरी, मथुरा, सीतापुर, सहारनपुर, बाराबंकी, मुज्जफरनगर, अयोध्या, बिजनौर, मेरठ, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बागपत, कानपुर, हापुड़,कन्नौज, संभल, बहराइच, रामपुर, श्रावस्ती, बदायूं, बलरामपुर, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, बरेली, महाराजगंज शाहजहांपुर जिले के आस पास के इलाके में (UP Weather Alert) घना कोहरा नजर आएगा। आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


