लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. झुलसाने वाली गर्मी और तेज धूप से लोगों को राहत मिली है. राज्य में बारिश और तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है. बारिश के साथ ही इस महीने अंत और अगले महीने का आगाज होगा. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 3 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- ‘ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं’… रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, रघुराज सिंह बोले- इनके साथ तो ऐसा ही होगा, इधर आरोपियों को गिरफ्तारी के तुरंत बाद मिली जमानत
मौसम में बदलाव होने की वजह से तापमान में भी गिरावट हुई है. लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. मुजफ्फरनगर में सबसे कम 18 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को यूपी में बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘आरोपी को छोड़ दीजिए’, CM योगी का व्यवस्था अधिकारी बनकर पुलिस को लगाता था चूना, फिर ऐसे पकड़ में आया ‘नटवरलाल’
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता हैं. हालांकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस बीच 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग की माने तो सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें