UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गलन और कोहरे का कहर झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग शहरों के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक उछाल आ सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी सी तेजी देखने को मिलेगी। हालांकि 2 से 3 तीन बाद फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
पश्चिमी-पूर्वी यूपी में आसमान साफ
मौसम जानकारों के अनुसार आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के आसमान साफ रहेंगे। इस दौरान कुछ जगहों में हल्का कोहरा नजर आ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभीज जिलों को ग्रीन जोन (UP Weather Update) में रखा है। शनिवार की तरह रविवार का भी हाल है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है। आज कई जिलों में भगवान सूर्य नारायण के दर्शन होंगे।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम जानकारों के मुताबिक आज बलरामपुर, अयोध्या, आगरा, अमेठी, मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़, प्रयागराज, मैनपुरी, झांसी, प्रतापगढ़, इटावा, सोनभद्र, ललितपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर, चंदौली, मुजफ्फरनगर, भदोही, कुशीनगर, बरेली, श्रावस्ती, रामपुर, महाराजगंज, सीतापुर, (UP Weather Update) सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, मुरादाबाद, बहराइच जिले के आस पास के इलाके में आसमान साफ रहेगा और दिन चढ़ने के साथ धूप भी खिलेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


