![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रदेश में अब जल्द ही ठंड की दस्तक होने वाली है. रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि दिन में धूप में निकलने से गर्मी का भी ऐहसास हो रहा है. यानी प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिला जुला असर दिखाई दे रहा है. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं जताई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/image-2024-10-16T075132.542-1-1024x576.jpg)
विभाग की मानें तो 16 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. जिसके कारण प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं है. प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
जिलों की बात करें तो मेरठ, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, शाहजहांपुर और बरेली समेत कई जिलों के तापमान में 20 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. नजीबाबाद में सबसे कम 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, वहीं मुजफ्फरनगर में 18.6 डिग्री, बरेली में 18.9 डिग्री, मेरठ में 19 डिग्री, शाहजहांपुर में 19.6 डिग्री और अलीगढ़ में 19.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक