लखनऊ. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और 14 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. यानी मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. विभाग के मुताबिक आज वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, मेरठ, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में भारी बारिश होने के आसार हैं.

वहीं चित्रकूट, झांसी, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बांदा, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, एटा, हाथरस और फिरोजाबाद में हल्की बारिश होने के आसार हैं. साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. बारिश होने से लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : यूपी सैनिक स्कूल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी, यूपी T20 मैच में आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

ब्रेक के बाद फिर होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 सितंबर को भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अब तक किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 9 सितंबर के बाद 10 सितंबर से प्रदेश में फिर से बारिश हो सकती है. जिसमें महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर और चंदौली शामिल है. अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है.