लखनऊ। UP Weather Update उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर आंधी अंधड़ और वज्रपात से लोग परेशान हैं। बीते कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ आफत की बारिश हो रही है। जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 70 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम जानकारों के मुताबिक आज यूपी के मथुरा संभल, बांदा , नोएडा, उन्नाव, आगरा, बिजनौर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, मेरठ, बलरामपुर, गाजियाबाद, कानपुर, बदायूं, हमीरपुर, रायबरेली, , हरदोई, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, गोंडा, बरेली, कन्नौज, अयोध्या, शामली, झांसी, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर, अंबेडकर नगर, अमरोहा, बलिया, रामपुरकुशीनगर, मऊ, बागपत, देवरिया, फिरोजाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़ और महराजगंज जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

READ MORE : हिम्मत तो देखो इनकी… निरीक्षण पर पहुंचे थे राज्यपाल के OSD, कमरे में बैठकर जाम छलका रहे थे तीन प्रोफोसर, जांच हुई तो…

बांदा रहा सबसे ज्यादा गर्म

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में यूपी में बांदा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। जहां, का अधिकतम तापमान 42.2 रिकॉर्ड किया गया। वहीं लखीमपुर खीरी जिले में सबसे कम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में आने वाले 3 से 4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। यूपी के तापमान में अगले 24 घण्टे बाद अचानक 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।