प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों तापमान में गिरावट आई थी. मौसम में बदलाव देखा गया था. तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली थी. हालांकि अब अधिकतम तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

मौसम विभाग की मानें तो मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. शुक्रवार को जहां तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं 8 अप्रैल से प्रदेशवासियों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. प्रदेश में 8 और 9 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश में 4 अप्रैल को मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान बारिश और तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है. विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर राज्य भर में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 24 घंटों के दौरान तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 4 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, मऊ, बहराइच, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं 5, 6 और 7 अप्रैल को भी मौसम बिल्कुल साफ रह सकता है. लेकिन 8 अप्रैल से मौसम फिर बदल सकता है. तापमान की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान आगरा ताज में रहा. यहां पर 39.6 डिग्री अधिकतम तापमान और कानपुर ग्रामीण में 22 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.