UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में आज बौछारें पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। आज हमीरपुर, जालौन,मथुरा, बांदा, मैनपुरी, औरया, फतेहपुर, आगरा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फिरोजाबाद, (UP Weather Update) प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, इटावा, महोबा,कानपुर,ललितपुर और झांसी जिले के आस-पास के इलाके में बारिश हो सकती है। 4 सितंबर से प्रदेश के अलग अलग जिलो में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में 2 डिग्री सेल्सियस की तेजी आएगी।
READ MORE: सड़क पर ‘अंतिम सफर’: खंती में जा समाई यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, लोगों का हाल देख सहम उठे लोग
मौसमजानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल मानसून की रफ्तार धीमी है। आगामी 3 से 4 दिनों में फिर प्रदेश (UP Weather Update) के दोनों ही संभाग में अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है। इस दौरान दोबारा से तापमान में कमी भी देखने को मिल सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें