
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है. यूपी के लोगों को ठंड से धीरे-धीरे राहत मिल रही है लेकिन कोहरे का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सुबह शाम की ठंड को छोड़कर प्रदेश में अभ ठंड कम होने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 1-2 दिन में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 3 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार हैं. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. वहीं 4 फरवरी मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि 5 फरवरी मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद से हल्का कोहरा छाने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 2 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, रामपुर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, संभल, बदायूं, हापुड़, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, फिरोजाबाद और आगरा में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया समेत कई जिलों में कोहरा छा सकता है.
जनपदों में क्या है तापमान
विभाग के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में दर्ज किया गया. यहां 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान था. वहीं सबसे ठंडा जनपद बुलंदशहर रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी, लखनऊ में भी तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड किया गया. शाहजहांपुर और बहराइच में 8.2℃,
मुजफ्फरनगर में 8.3℃, मेरठ और नजीबाबाद में 8.7℃, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11℃ और अधिकतम तापमान 30℃ दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें