UP Weather. उत्तर प्रदेश में भारी गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है. राज्य के कई जिलों में बारिश-बूंदाबांदी से राहत है. इसी बीच अगले हफ्ते के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के मौसम में रविवार से फिर बदलाव देखने को मिलेगा. यूपी में अगले 4-5 दिनों तक बादल छाने के साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने के आसार है.

मौसम विभाग के अनुसार ‘ईरान पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा की संभावना है. गले दो दिनों में यूपी और दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद है.’ बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि उत्तर प्रदेश का मौसम बदल रहा है. कुछ जिलों में बरसात हो रही है तो कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन कल से ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत, कई लोग घायल

वहीं मौसस में हो रहे बदलाव के बीच ये भी संभावना जताई गई कि 15 जून के बाद एक बार फिर गर्मी अपना प्रकोप दिखाएगी. 15 जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. वही 10 जिलों में 3 दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक