Upcoming Car In April 2025 : साल 2025 की पहली तिमाही में भारतीय कार बाजार में कई शानदार लॉन्च देखने को मिले, जिनमें Hyundai Creta Electric, Kia Syros और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियां शामिल थीं. अब दूसरी तिमाही में भी यह सिलसिला जारी रहेगा, क्योंकि अप्रैल 2025 में कई कार निर्माता नई कारों, फेसलिफ्ट वेरिएंट और स्पेशल एडिशन लॉन्च करने जा रहे हैं. आइए, एक नजर डालते हैं उन कारों पर जो अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं.

Upcoming Car In April 2025 : Volkswagen Tiguan R-Line
लॉन्च डेट: 14 अप्रैल 2025
स्पोर्टी अवतार में आने वाली यह SUV पहले से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
इंजन: 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
गियरबॉक्स: 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
स्पीड: 0-100 kmph सिर्फ 7.1 सेकंड में
टॉप स्पीड: 229 kmph
Upcoming Car In April 2025 : MG Cyberster
लॉन्च डेट: अप्रैल 2025
MG की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जिसे Auto Expo 2025 में शोकेस किया गया था.
बैटरी: 77 kWh का पावरफुल बैटरी पैक
रेंज: 580 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज
स्पीड: 0-100 kmph सिर्फ 3.2 सेकंड में
सेल: MG Select प्रीमियम रीटेल नेटवर्क के जरिए
Upcoming Car In April 2025 : Kia Carens Facelift
लॉन्च डेट: 2025 (संभावित)
नई डिजाइन और फीचर अपडेट, लेकिन इंजन ऑप्शन वही रहेंगे.
इंजन विकल्प:
1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल)
1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT)
1.5L टर्बो-डीजल (6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक)
Skoda Kodiaq (New Gen)
लॉन्च डेट: अप्रैल 2025 (संभावित)
नई डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और ग्लोबल मॉडल्स से प्रेरित लुक
इंजन: 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
गियरबॉक्स: 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
अप्रैल 2025 भारतीय कार बाजार के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है. चाहे स्पोर्ट्स कार (MG Cyberster), फैमिली SUV (Volkswagen Tiguan R-Line, Skoda Kodiaq), या MPV (Kia Carens Facelift) हो, हर सेगमेंट में कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें