Virat Kohli Upcoming Records: विराट कोहली 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हैं. इसमें कोई शक नहीं है. जब भी कोहली मैदान पर उतरते हैं, तो कुछ ना कुछ बड़ा करते हैं. रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हैं. अब माना जा रहा है कि अगर वह अगले 2 साल और खेल गए, तो 2 ऐसे महारिकॉर्ड बना जाएंगे, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि हैं.

Virat Kohli Upcoming Records: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिस फॉर्म में इस वक्त नजर आ रहे हैं, उसे देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे. दाएं हाथ का ये दिग्गज जब भी मैदान पर उतरता है तो कुछ न कुछ खास जरूर करता है. कभी शतक, कभी रिकॉर्ड और कभी ऐसा प्रदर्शन, जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो जाता है.

हालिया, वनडे और घरेलू क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया है कि उम्र उनके खेल पर कोई असर नहीं डाल पा रही. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर विराट कोहली अगले दो साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो वह संन्यास से पहले रिकॉर्डबुक में ऐसे 2 बड़े कमाल जोड़ सकते हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि होंगे.

पहला महारिकॉर्ड. वनडे में 16 हजार रनों का मुकाम

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक दुनिया में सचिन तेंदुलकर ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 16000 रनों का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने 18426 रन बनाए हैं. अब कोहली दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन सकते हैं, जो वनडे में 16 हजार रनों का मुकाम हासिल करेंगे. वह 308 मैचों में 14557 रन बना चुके हैं. उन्हें इस माइलस्टोन को हासिल करने में अभी 1443 रन पीछे हैं. कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे. उनके पास वक्त कम है. अगर उन्हें 16000 वनडे रन पूरे करने हैं, तो लगभग हर मैच में रनों की बारिश करनी होगी.

दूसरा महारिकॉर्ड. इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 664 मैच खेलकर 34357 रन बनाए थे. विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जो अब तक 27975 रन बना चुके हैं. अगर कोहली 2027 तक खेलते हैं, तो 30000 इंटरनेशनल रन पूरे करना उनके लिए बड़ी चुनौती नहीं होगी.

इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें अभी 2025 रनों की दरकार है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे, जहां वह रनों की बारिश करना चाहेंगे. इसके बाद जो भी सीरीज होगी, वहां भी कोहली रन बनाएंगे और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अगर उनका बल्ला चल गया, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 30000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं.

विराट में कम नहीं हुई रनों की भूख

विराट कोहली 37 साल के हो चुके हैं. टेस्ट और टी20 से उन्होंने संन्यास ले लिया है, वह अब सिर्फ वनडे खेलते हैं. 2009 से लेकर अब तक कोहली टीम इंडिया के लिए रन मशीन बने हुए हैं. इस दिग्गज का जुनून, फिटनेस और रनों की भूख यह साफ संकेत दे रही है कि वह अभी क्रिकेट से दूर जाने के मूड में नहीं हैं. फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर उन्होंने 2027 तक खेलना जारी रखा, तो कोहली कई रिकॉर्ड बना जाएंगे. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 84 शतक और 153 फिफ्टी की मदद से 27975 रन बना चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H