मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री Rani Mukerji अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. रानी मुखर्जी जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म को आशिमा छिब्बर रानी निर्देशन करेंगी. जिन्होंने ‘मेरे डैड की मारुति’ फिल्म से अपनी पहचान बनाई है. फिल्म की कहानी एक मां की एक देश के खिलाफ संघर्ष पर आधारित है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री Rani Mukerji इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश रवाना हो चुकी हैं. Rani Mukerji आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मर्दानी 2’ में दिखाईं दी थीं. वहीं, रानी आने वाले कुछ दिनों में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसके लिए वह करीब एक महीने से अधिक समय के लिए देश से बाहर रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, Amitabh Bachchan के बंगले और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी … 

जानकारी के अनुसार Rani Mukerji ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में अपने किरदार के लिए बहुत तैयारी की है. इस फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं.

अभिनेत्री Rani Mukerji ने इस फ़िल्म के लिए जबरदस्त तैयारी कर लिया है, जिसका खुलासा समय आने पर होगा. इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी के शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ उनके लिए पूरी तरह से ऑथर-बैक्ड रोल है. रानी इस शूट के लिए एक महीने से ज्यादा समय तक देश से बाहर रहेंगी.’

इसे भी पढ़ें- गोवा में वैकेशन एंजॉय कर रहे रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मोनोकनी में पोज देती नजर आई एक्ट्रेस … 

Rani Mukerji इस प्रोजेक्ट के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं, जो उनके दिल के बेहद करीब है. फिल्म के अनाउंसमेंट के मौके पर रानी ने कहा था, ”मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ सही मायने में ह्यूमन रिज़िलीएन्स की कहानी है, और यह फ़िल्म सभी माताओं को समर्पित है.’