Upcoming IPO Details: पिछले साल के मुकाबले इस साल आईपीओ बाजार काफी ठंडा रहा है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ है. पिछले कई महीनों से बाजार में गिरावट का माहौल है.

ऐसे में कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने से बच रही हैं. हालांकि, इस हफ्ते आईपीओ बाजार में कुछ हलचल देखने को मिलने वाली है. 4 नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं और 2 लिस्ट भी होने वाले हैं.

Also Read This: Super Iron Foundry IPO: फटाफट चेक कर लीजिए स्टॉक अलॉटमेंट स्टेटस, जानिए आपके खाते में कब ट्रांसफर होंगे शेयर…

Upcoming IPO Details: पारादीप ट्रांसपोर्ट आईपीओ

पारादीप ट्रांसपोर्ट आईपीओ आज यानी 17 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा. इस आईपीओ का साइज 44.86 करोड़ रुपये है. इसके तहत कंपनी 45.78 लाख नए शेयर जारी करेगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

पारादीप ट्रांसपोर्ट आईपीओ के लिए शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी.

Also Read This: IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयर में जोरदार उछाल, जानिए RBI के किस बयान से एक्टिव हुए बायर्स…

डिवाइन हीरा ज्वेलर्स आईपीओ (Upcoming IPO Details)

डिवाइन हीरा ज्वेलर्स आईपीओ आज (17 मार्च) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा. इस एसएमई आईपीओ का साइज 31.84 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इसके तहत कंपनी 35.38 लाख शेयर जारी करेगी.

आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. डिवाइन हीरा ज्वेलर्स आईपीओ के लिए होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. शेयरों का आवंटन 20 मार्च को फाइनल किया जाएगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 24 मार्च को एनएसई एसएमई पर संभव है.

Also Read This: Foreign Investor Details: महज 15 दिन में निकाले गए 30,015 करोड़, जानिए विदेशी निवेशकों ने क्यों मचाई खलबली…

ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स आईपीओ (Upcoming IPO Details)

ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स आईपीओ 20 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 मार्च को बंद होगा. इस एसएमई आईपीओ का साइज 74.46 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे, और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए अपने कुछ शेयर भी बेचेंगे.

इसका प्राइस बैंड 107 से 113 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 1200 शेयर है और निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा.

Also Read This: Share Market Update: स्टॉक मार्केट में लौटी रौनक, जानिए किस सेक्टर में उछाल…

एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ (Upcoming IPO Details)

एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ 20 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. 25 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी. मेनबोर्ड के इस आईपीओ के तहत 2.86 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं किया गया है. इसके शेयरों का आवंटन 26 मार्च को हो सकता है. कंपनी की लिस्टिंग 28 मार्च को बीएसई और एनएसई पर संभावित है.

इनकी लिस्टिंग होनी है (Upcoming IPO Details)

इस हफ्ते 2 आईपीओ की लिस्टिंग भी होनी है. पीडीपी शिपिंग के शेयरों का आवंटन 13 मार्च को फाइनल हो गया था. अब इसकी लिस्टिंग कल यानी 18 मार्च को बीएसई एसएमई पर हो सकती है. इसी तरह सुपर आयरन फाउंड्री आईपीओ की लिस्टिंग 19 मार्च को संभव है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज (17 मार्च) हो सकता है.

Also Read This: PM Surya Ghar Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली और 15 हजार की होगी कमाई, जानें कैसे ले सकते हैं योजना का फायदा