Upcoming IPO Details: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने चार प्रमुख कंपनियों, ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल, एंथम बायोसाइंसेज, ऐ फाइनेंस और जीके एनर्जी को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुरू करने की अनुमति दे दी है.

ब्लूस्टोन को 1 अप्रैल, 2025 को सेबी का अवलोकन पत्र मिला, जबकि अन्य तीन कंपनियों, एंथम बायोसाइंसेज, ऐ फाइनेंस और जीके एनर्जी को 3 अप्रैल, 2025 को सेबी की मंजूरी मिली.

Also Read This: गलती की कोई माफी नहींः डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया, अमेरिका को आंख दिखाना पड़ा भारी

ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल आईपीओ (Upcoming IPO Details)

बेंगलुरु स्थित ज्वैलरी ब्रांड ने 16 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास अपना डीआरएचपी दाखिल किया. कंपनी इस आईपीओ से करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) दोनों शामिल हैं. एक्सेल, समा कैपिटल, कलारी कैपिटल और हीरो ग्रुप के सुनील कांत मुंजाल जैसे बड़े निवेशक ओएफएस के जरिए 2.4 करोड़ शेयर बेचेंगे.

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ (Upcoming IPO Details)

बेंगलुरु स्थित इस फार्मा कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास आईपीओ के कागजात दाखिल किए. कंपनी की योजना इस आईपीओ से 3,395 करोड़ रुपये जुटाने की है. एंथम बायोसाइंसेज एक नवाचार-संचालित और प्रौद्योगिकी-केंद्रित सीआरडीएमओ कंपनी है, जिसका कारोबार दवा खोज से लेकर विनिर्माण तक फैला हुआ है.

ओएफएस के तहत, प्रमोटर गणेश संबाशिवम और के रवींद्र चंद्रप्पा और निवेशक विरिडिटी टोन एलएलपी और पोर्ट्समाउथ टेक्नोलॉजीज एलएलसी शेयर बेचेंगे.

Also Read This: Share Market Investment: आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर, फटाफट जान लीजिए धांसू स्टॉक्स और डिटेल्स…

आय फाइनेंस आईपीओ (Upcoming IPO Details)

गुरुग्राम स्थित एनबीएफसी कंपनी आय फाइनेंस एमएसएमई क्षेत्र को ऋण प्रदान करती है. कंपनी ने 16 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास अपने दस्तावेज दाखिल किए. यह आईपीओ 1,450 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 885 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 565 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल होगा.

जीके एनर्जी आईपीओ (Upcoming IPO Details)

भारत में सौर ऊर्जा आधारित कृषि जल पंप प्रणाली की सबसे बड़ी कंपनी जीके एनर्जी अपने आईपीओ से ₹500 करोड़ जुटाएगी. कंपनी ने 17 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए.

इस आईपीओ में ₹500 करोड़ का नया इश्यू और 84 लाख शेयरों का ओएफएस होगा. गोपाल राजाराम काबरा और मेहुल अजीत शाह अपने शेयर बेचेंगे. कंपनी अपनी दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को नए फंडिंग से पूरा करेगी.

जीके एनर्जी ने अपनी डीआरएचपी फाइलिंग में कहा कि नए इश्यू से 422.46 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Also Read This: MPC Meeting Updates: रेपो रेट में कटौती कर सकता है RBI, जानिए कब करेंगे गवर्नर संजय मल्होत्रा घोषणा…