Upcoming IPO Details: शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है. इस सप्ताह 4 नए आईपीओ आ रहे हैं और छह सूचीबद्ध होने हैं. आईपीओ के लिहाज से साल 2024 काफी अच्छा रहा है. अब तक कुल 335 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं, जिनमें 93 मेनबोर्ड कंपनियां (Mainboard Companies) शामिल हैं. इन कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 1.72 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं.
इंडो फार्म इक्विपमेंट
मेनबोर्ड का यह आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा और 2 जनवरी को बंद होगा. कंपनी की आईपीओ के जरिए 260 करोड़ रुपए जुटाने की प्लानिंग है. आईपीओ के तहत 185 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे और 75 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने प्राइस बैंड 2.04-215 रुपये प्रति शेयर रखा है.
टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स
एसएमई यानी स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज सेगमेंट के अंतर्गत आने वाली इस कंपनी का आईपीओ 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 जनवरी 2025 को क्लोज होगा. 25.25 करोड़ रुपए (Upcoming IPO) के इस इश्यू का प्राइस बैंड (price band) 52-55 प्रति शेयर है.
लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग
Leo Dry Fruits and Spices Trading के आईपीओ में आप 1 January से 3 January तक ( Upcoming IPO) बोली लगा सकते हैं. 25.1 करोड़ के इस इश्यू के ( Upcoming IPO) लिए कंपनी ने 51-52 प्रति शेयर का प्राइस बैंड (price band of 51-52 per share) तय किया है.
फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम
Pre-Fabricated Modular Panel बनाने वाली कंपनी Fabtech Technologies Cleanroom का आईपीओ 3 जनवरी को Subscription के लिए खुलेगा. इसके बाद 7 जनवरी को क्लोज होगा. 32.64 लाख शेयर्स के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Upcoming IPO Details) की घोषणा अभी नहीं की गई है.
इस सप्ताह बंद होने वाले आईपीओ (Upcoming IPO Details)
इस सप्ताह पहले से खुले दो आईपीओ बंद हो रहे हैं. आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स का आईपीओ 30 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ को अब तक 26.22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
इसी तरह, सिटीकेम इंडिया का 12.6 करोड़ रुपए का आईपीओ 31 दिसंबर को बंद होगा. इसे अब तक 25.89 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
ये होने जा रहे हैं लिस्ट (Upcoming IPO Details)
इस सप्ताह कुल छह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. मेनबोर्ड सेगमेंट से 30 दिसंबर को वेंटीव हॉस्पिटैलिटी, सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स, कैरारो इंडिया और 31 दिसंबर को यूनिमेक एयरोस्पेस (Unimec Aerospace) लिस्ट होंगी. इसी तरह, आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स (Anya Polytech & Fertilizers) 2 जनवरी और सिटीकेम इंडिया (Citichem India) 3 जनवरी को लिस्ट होंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक