Upcoming SUVs Launch: ऑटो डेस्क. भारत में SUV सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. छोटी हो या बड़ी, एसयूवी गाड़ियों की डिमांड अन्य किसी भी सेगमेंट के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले महीनों में अपनी नई और अपडेटेड SUVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इस रेस में शामिल हैं और उनकी आने वाली गाड़ियों में क्या खास होगा.
Also Read This: भारत टैक्सी की एंट्री! ओला-उबर को टक्कर देने आ रही सरकारी कैब सर्विस, ड्राइवर को मिलेगी हर राइड की पूरी कमाई

Upcoming SUVs Launch
1. Hyundai Venue (Upcoming SUVs Launch)
हुंडई मोटर्स भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Venue की बड़ी बिक्री करती है. अब कंपनी Venue की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, नई Hyundai Venue को 4 नवंबर को औपचारिक रूप से पेश किया जाएगा.
नई Venue में डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और बेहतर इंटीरियर लेआउट जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
Also Read This: Farhan Akhtar ने बढ़ाया अपना कार कलेक्शन, खरीदी 3 करोड़ की Mercedes Maybach GLS600, जानें इस सुपर लग्जरी SUV की खासियतें
2. Tata Sierra
Tata Motors की ओर से भी इस साल कुछ खास आने वाला है. कंपनी नवंबर के आखिर तक Tata Sierra को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इसे हाल ही में Auto Expo 2025 में शोकेस किया जा चुका है.
नए अवतार में Sierra को मॉडर्न डिजाइन, फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके जरिए Tata Motors अपने पुराने ब्रांड को नए युग की टेक्नोलॉजी के साथ फिर से जीवंत करने जा रही है.
3. Renault Duster (Upcoming SUVs Launch)
Renault की लोकप्रिय SUV Duster अब एक नए रूप में वापसी करने जा रही है. कंपनी इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है.
नई Renault Duster को कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Dacia Duster नाम से बेचा जा रहा है. भारतीय बाजार में इसे नए डिजाइन, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है.
Also Read This: नई Kia Seltos जल्द लॉन्च: दमदार लुक, जबरदस्त फीचर्स और सेफ्टी में होगा बड़ा अपग्रेड!
4. Nissan Tekton
Nissan भी SUV बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Tekton SUV की झलक दिखाई थी. उम्मीद की जा रही है कि यह गाड़ी अगले साल की शुरुआत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.
यह SUV Renault Duster के प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, लेकिन दोनों वाहनों के डिजाइन और फीचर्स में खास अंतर देखने को मिलेगा. Nissan Tekton को मॉडर्न इंटीरियर, डिजिटल क्लस्टर और दमदार इंजन ऑप्शंस के साथ उतारा जा सकता है.
5. Skoda Kushaq Facelift (Upcoming SUVs Launch)
Skoda भी अपनी पॉपुलर SUV Kushaq को नए लुक में पेश करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
टेस्टिंग के दौरान इस SUV को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है. इसमें फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे, जबकि साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसी ही रहेगी. Kushaq Facelift में इंटीरियर को और प्रीमियम बनाया जाएगा और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे.
आने वाले महीनों में भारतीय SUV बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. Hyundai, Tata, Renault, Nissan और Skoda जैसी बड़ी कंपनियां अपने नए मॉडल्स के साथ मार्केट में उतरने जा रही हैं. ग्राहकों के पास विकल्पों की भरमार होगी, चाहे वे कॉम्पैक्ट SUV लेना चाहें या प्रीमियम मिड-साइज मॉडल.
Also Read This: Tokyo Auto Expo 2025: जापान में गूंजेगी ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज! Japan Mobility Show 2025 में दिखेंगी भारत में बनी Maruti की 4 कारें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

