वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जांजगीर के पिहरीद में बोरवेल में फंसे को राहुल साहू को 105 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद देर रात ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में लाया गया है. हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम राहुल के देखभाल के लिए तैनात की गई है. हॉस्पिटल मैनेजमेंट के अनुसार, राहुल स्टेबल है. सुबह 10 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.

12 वर्षीय राहुल साहू को इलाज के लिए मंगलवार देर रात अपोलो हॉस्पिटल लाया गया. एम्बुलेंस में डॉक्टरों की टीम के साथ परिजन मौजूद भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल का बीपी, शुगर, हार्टबीट नॉर्मल था. राहुल लंग्स भी क्लियर है. उसकी स्थिति इतनी बेहतर थी कि वह बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के ही हॉस्पिटल पहुंचा. राहुल ने रास्ते में ग्लूकोज भी लिया.

इसे भी पढ़ें : रेस्क्यू ऑपरेशन राहुल सफल : हर तरफ बिखरी खुशी, राहुल को मिली नई जिंदगी, 105 घंटे बाद बोरवेल से सकुशल बाहर निकाला गया, सीएम लेते रहे पल-पल का अपडेट

अपोलो हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद इमरजेंसी वार्ड में उसका प्राथमिक इलाज किया गया, फिर आईसीयू में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम करेगी राहुल का इलाज कर रही है. अपोलो अस्पताल में राहुल के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया है. उसके परिजन भी साथ हैं. अपोलो हॉस्पिटल मैनजमेंट के मुताबिक, राहुल के इलाज के लिए प्रमुख रूप से शिशुरोग विशेषज्ञ, स्कीन स्पेशलिस्ट, लंग्स स्पेशलिस्ट व अन्य डॉक्टरों की तैनाती की गई है. अपोलो हॉस्पिटल प्रबन्धन बुधवार सुबह 10 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें राहुल के स्वास्थ्य के बारे में डिटेल जानकारी दी जाएगी.