मनोज यादव, कोरबा। आखिर जिसका शक बस्तीवालों को था वही हुआ. बाल संरक्षण गृह से भागा अपचारी बालक बस्ती पहुंच गया. खबर सुनने के बाद पहले से ही तैयार बैठे बस्ती वालों ने बालक को पकड़कर जमकर पिटाई की. लोगों ने किसी तरह बालक को उनके चुंगल से छुड़ाकर ऑटोरिक्शा से पुलिस चौकी भेजा. लेकिन बस्तीवालों का गुस्सा खत्म नहीं हुआ और कार्रवाई की मांग करते हुए चौकी के सामने धरने पर बैठ गए.

दरअसल, कोरबा बाल संरक्षण गृह का अहाता फांद कर दो अपचारी बालक फरार हो गए थे. फरार अपचारी बालक में चर्चित कुआंभट्ठा मासूम हत्याकांड का आरोपी भी शामिल था. फरार आरोपी ने इसके पहले पुलिस गिरफ्त में आने पर बस्ती वासियों को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी, जिसकी वजह से उसके फरार होने की खबर से बस्तीवाले दहशत में थे.

आरोपी के बस्ती में पहुंचने की खबर मिलते ही बस्तीवाले जुड़ गए और अपचारी बालक की जनकर पिटाई कर दी. बालक की हालत गंभीर होते देख कुछ लोगों ने उसे बस्तीवालों के चुंगल से छुड़ाया और ऑटो में डालकर सुरक्षा के लिहाज से मानिकपुरी पुलिस चौकी ले गए. लेकिन पीछे-पीछे बस्ती की महिलाएं और पुरुष पहुंच गए. चौकी में बस्ती वासियों का हंगामा मचाया. पुलिस से नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद बस्तीवाले बालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए.

इसे भी पढ़ें : बाल संरक्षण गृह की सुरक्षा में बड़ी खामी, मासूम हत्याकांड के आरोपी सहित दो अपचारी बालक फरार, दहशत में बस्ती वाले…

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें