सूरत। गुजरात के सूरत में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी है. इस भयानक आग में अब तक टीचर समेत 15 लोगों की मौत की खबर आ रही है. मौत के आंकड़े और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बिल्डिंग में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने राज्य सरकार को घायलों का उचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
मामला शुक्रवार शाम का है. सूरत के चार मंजिला कांपलेक्स में स्थित एक कोचिंग सेंटर में उस वक्त आग लग गई. जब वहां 50 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खुद को बचाने के लिए तीसरे मंजिले से छलांग लगाना शुरु कर दिया.
उधर, आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कवायद में लगी रही. खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल आग कैसे लगी है इसका अभी पता नहीं चल पाया है.