Renault Duster: रेनो इंडिया (Renault India) जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV डस्टर (Duster) को भारतीय बाजार में री-लॉन्च करने वाली है. लंबे समय से इसकी टेस्टिंग भी चल रही है. अब इसके डिजाइन के पेटेंट फोटोज भी सामने आए हैं. पेटेंट फोटो से पता चलता है कि नई डस्टर बिगस्टर पर बेस्ड होगी. बिगस्टर कॉन्सेप्ट 4.6 मीटर लंबा है. ये 3 रो वाली SUV है. डस्टर अधिक कॉम्पैक्ट प्रतीत होती है. ये बिगस्टर जितनी फैली नहीं है. कंपनी इसे 29 नवंबर को ग्लोबल लॉन्च करेगी. वहीं, इसकी शुरुआत पुर्तगाल से हो सकती है.

Renault Duster 2024 की कीमत

नई रेनो डस्टर भारत में 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च की जा सकती है. यह कीमत मौजूदा डस्टर की कीमत से थोड़ी अधिक हो सकती है.

कैसी होगी नई डस्टर?

नई डस्टर में दोनों तरफ वाई-आकार के एलईडी के साथ एक हॉरिजेंटल ग्रिल, क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च और वाई-आकार के टेल लैंप क्लस्टर मिलते हैं. नई डस्टर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वाहन निर्माण करने वाली कंपनी भी अपने इस प्रोडक्ट को लेकर तेजी से काम कर रही है. नइ डस्टर को रेनो की यूनिट डेसिया ने नए सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है.

उम्मीद है कि फ्रांसीसी कार निर्माता भारत में डस्टर एसयूवी को भी फिर से लॉन्च करेगी. हालांकि, भारतीय सड़कों पर आने में इसे कुछ और साल लग सकते हैं. इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी है.

Renault Duster 2024 की इंजन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी जनरेशन की डस्टर में 3 नए इंजन विकल्प- 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp), 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड (140 एचपी, ) और 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (170hp) मिलेगा. भारतीय मॉडल को डीजल की दक्षता देने के लिए मजबूत हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी उतारा जा सकता है.