Bihar News: देशभर में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार सियासत जारी है। सदन से लेकर सड़क विपक्ष इसे मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर प्रतिक्रिया देते हुए इस मुद्दे पर विपक्ष को करारा जवाब दिया है।

बिहार में मुंह की खानी पड़ी- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, पता नहीं विपक्ष के लोगों की क्या समझ है। बिहार में इन्होंने इस विषय(SIR) को आज़मा कर देख लिया है, यह विषय विफल रहा उसके बावजूद वे SIR को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार की जनता ने तो उन्हें करारा जवाब दिया है। SIR कहीं कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि, विपक्ष SIR को अनावश्यक रूप से मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है। बिहार में इनको मुंह की खानी पड़ी और अन्य राज्यों में भी यही हश्र होने वाला है।

सदन का समय बर्बाद कर रहा विपक्ष- शांभवी

वहीं, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर से सांसद शांभवी चौधरी ने इस मुद्दे पर कहा कि, SIR का पैच टेस्ट बिहार में हो चुका है और बहुत खूबसूरती से लोकतंत्र को चुनाव आयोग ने मजबूत करने का काम किया है और भारतवासी का जो मतदान करने का अधिकार उसको मजबूत करने का काम किया है।

शांभवी ने कहा कि, पिछले सत्र में भी हमने देखा था ये SIR मुद्दे पर सदन चलने नहीं दिया था और उसके बाद बिहार चुनाव हुआ और उसमें विपक्ष को करारा जवाब दिया गया। लेकिन उसके बाद भी इनके नज़रिया में कोई बदलाव नहीं आया है। ये लोग सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल, दोनों डिप्टी सीएम समेत 5 मंत्रियों को मिले निजी सचिव